गुमला, मई 9 -- विशुनपुर विशुनपुर प्रखंड स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय चापाटोली की कक्षा सातवीं की छात्रा साक्षी कुमारी के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकांत संत द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। छात्रा को डंडे से पीटने के कारण उसके हाथ में गंभीर चोट आई है।घटना की जानकारी बाहर न जाए, इसलिए प्रधानाचार्य द्वारा छात्रा का इलाज विशुनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया,लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। जब साक्षी के परिजन विद्यालय में उससे मिलने पहुंचे और हाथ की सूजन देखी,तो छात्रा ने पूरी घटना की जानकारी दी।इसके बाद परिजन छात्रा को घर ले आए। साक्षी के पिता लकबीर उरांव ने बताया कि प्रधानाचार्य की पिटाई से उसकी बच्ची बुरी तरह घायल हो गई है और इलाज के बावजूद हाथ की सूजन कम नहीं हो रही। गुरुवार को पीड़िता के माता-पि...