गुमला, नवम्बर 27 -- विशुनपुर। बैंक ऑफ इंडिया के नीचे संचालित आधार अपडेट केंद्र पर आम लोगों से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूले जाने की शिकायतें सामने आई हैं। यूआईडीएआई द्वारा आधार अपडेट का शुल्क Rs.125 तय है, लेकिन केंद्र संचालक केशवर साहू द्वारा ग्रामीणों से Rs.150 से Rs.200 तक वसूले जाने की बात सामने आई है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि तय शुल्क देने से इंकार करने पर उनका काम जान बूझकर लटका दिया जाता है।मामले की जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य पवन उरांव मौके पर पहुंचे और संचालक को सरकारी रेट सूची केंद्र पर चिपकाने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिक शुल्क लेने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। बीडीओ सुलेमान मुंडरी ने भी कहा कि निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली गलत है और मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...