गुमला, मई 24 -- विशुनपुर प्रतिनिधि विशुनपुर थाना क्षेत्र के लापू और बनारी गांव में शुक्रवार की तड़के अज्ञात अपराधियों ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। घटना में निरासी पंचायत के पूर्व मुखिया जयप्रकाश उरांव की एक्सयूवी कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई,जबकि एक ट्रैक्टर को आंशिक नुकसान पहुंचा। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आपसी रंजिश का मामला बताया है और जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया जयप्रकाश उरांव गुरुवार को लापू गांव में लक्ष्मीनारायण साहू के घर के पास अपनी कार खड़ी कर उनके साथ रांची रवाना हो गए थे। उसी रात करीब तीन बजे तीन अज्ञात अपराधी बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और खड़ी कार में आग लगा दी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास के मकान तक पहुंच गईं। जिसे ग्रामीणों ने मिलकर बुझाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसी दौरान अपराधी बनार...