गुमला, अगस्त 28 -- विशुनपुर प्रतिनिधि। झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा (जेएलएम) के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो मंगलवार की देर शाम विशुनपुर पहुंचे। तयशुदा कार्यक्रम के तहत उन्हें फुटबॉल टूर्नामेंट में अतिथि के रूप में शामिल होना था,लेकिन विलंब के कारण वे समय पर नहीं पहुंच सके। विशुनपुर आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं और युवाओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मौके पर महतो ने कहा कि जेएलएम हमेशा छात्रों और युवाओं के हक-अधिकार के लिए संघर्षरत रही है। झारखंडी अस्मिता और पहचान की रक्षा के लिए सभी को एकजुट रहना होगा।उन्होंने बाहरी लोगों के बसने पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने युवाओं से संगठनात्मक एकजुटता बनाए रखते हुए हक-अधिकार की लड़ाई में सजग व जागरूक रहने की अपील की। साथ ही खतियान...