देवरिया, अगस्त 12 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। सरयू के जलस्तर में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। नदी का उफान थमने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। हालांकि बाढ़ प्रभावित गावों में स्थिति लगातार बिगड़ रही है। पानी के दबाव से विशुनपुर देवार में रामनरेश के टोले पर जाने वाला सम्पर्क मार्ग कट गया है। करीब दो सौ एकड़ फसल जलमग्न हो गई है। पानी से घिरे गांव में रहने लोगों को परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है। बरहज में थानाघाट पर बने मापक पर सोमवार को शाम पांच बजे सरयू 67.45 मीटर पर प्रवाहित हो रही है। जो खतरे के निशान 66.50 मीटर से 95 सेंटीमीटर अधिक है 24 घण्टे में जलस्तर में 10 सेमी की कमी हुई है। रविवार को जलस्तर 67.55 मीटर था। पानी के दबाव से विशुनपुर देवार तटबंध से रामनरेश के टोले पर जाने वाला सम्पर्क मार्ग कट गया। सड़क कटने से पानी से घिरे ग...