गुमला, अगस्त 28 -- विशुनपुर। डीलर संघ विशुनपुर की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष एएन देवघरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर विचार-विमर्श करते हुए प्रखंडस्तरीय कमेटी का गठन किया गया।सर्वसम्मति से दीपक कुमार गुप्ता को अध्यक्ष व छोटू अंसारी को सचिव चुना गया। वहीं संयोजक रोजलीन तिर्की, उपाध्यक्ष राधे साहु, सुषमा कुजूर,रामसेवक साहु, सह सचिव सुनीता देवी, कोषाध्यक्ष मो. युनूस तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुमंती कुमारी, सुरेश प्रसाद गुप्ता, मंजू लकड़ा, हरिचरण प्रसाद, रविंद्र उरांव, बृजेश कुमार व फुलकुवइर भगत को शामिल किया गया।बैठक में जिला सचिव तनवीर नाज, जिला उपाध्यक्ष निमाज खान और जिला संयोजक श्याम बिहारी शुक्ला भी उपस्थित रहे। डीलरों ने खाद्यान्न के उठाव और वितरण में हो रही परेशानियों को रखा, जिन पर गंभीरता से चर्चा...