मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुशहरी, हिसं। प्रखंड के मनिका विशुनपुर चांद गांव में एसबीआई संजीवनी क्लीनिक की शुरुआत हुई। उद्घाटन एसबीआई कैप ट्रस्टी और एसबीआई फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में एसबीआई कैप ट्रस्टी के सीईओ और एमडी शिवम ने बताया कि यह क्लीनिक जिले के आकांक्षी प्रखंड मुशहरी के 20 गांवों में मोबाइल एंबुलेंस वैन के जरिये प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा देगी। वैन में डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट मौजूद रहेंगे। मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर 21 तरह के ब्लड टेस्ट की सुविधा मौके पर ही दी जाएगी। चयनित 20 गांवों के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। इसके अनुसार वैन हर दिन अलग-अलग गांव में जाएगी। हर गांव में सेवा के बेहतर संचालन के लिए मुखिया, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और एएनएम का एक समूह बनाया ग...