गुमला, नवम्बर 16 -- घाघरा, प्रतिनिधि। घाघरा प्रखंड के रन्हे स्टेडियम में चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल द्वारा आयोजित दो दिनी अंतर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को सफल समापन हुआ। मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी रविंद्र भगत ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर समापन समारोह का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में घाघरा और विशुनपुर प्रखंड के कुल 11 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। दो दिनों तक चले इस खेल महोत्सव में लॉन्ग जंप, रिले रेस,सौ मी. और दो सौ मीटर दौड़, हाई जंप समेत कई एथलेटिक्स स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों ने उत्साह, जोश और अनुशासन के साथ अपने खेल कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों को प्रभावित किया। अंडर-14 फुटबॉल टीम जिसने हाल ही में प्रतियोगिता में भाग लिया था। उन्हें भी कार्य...