लातेहार, जुलाई 20 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर से धर्मपुर होते हुए विशुनपुर गांव तक की दलदल और जर्जर सड़क को जिला प्रशासन के निर्देश पर दुरुस्त कर दिया गया है। हिंदुस्तान अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता और विवि प्रबंधन ने इस मामले को गंभीरता से लिया और संवेदक को तुरंत सड़क की मरम्मत के निर्देश दिए। शनिवार को संवेदक द्वारा धर्मपुर से मॉडल महिला डिग्री कॉलेज तक पहुंच पथ पर मोरम और डस्ट गिराकर सड़क को आवागमन योग्य बना दिया गया। ज्ञात हो कि शुक्रवार को यूजी सेमेस्टर-1 की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को खराब सड़क के कारण भारी परेशानी झेलनी पड़ी थी। परीक्षार्थियों और अभिभावकों ने स्थिति को लेकर नाराजगी जताई थी। इसके अलावा, कॉलेज में बिजली और पानी की सुविधाओं की कमी पर भी असंतोष जाहिर किया गया था। माम...