गुमला, मई 21 -- विशुनपुर प्रतिनिधि । जिले के विशुनपुर प्रखंड के सेरका गांव में समुदायिक सहभागिता से ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत वाटरशेड जनभागीदारी कार्यक्रम में सामूहिक श्रमदान कर बोरा बांध का निर्माण किया। इससे इलाके में चली आ रही सिंचाई की समस्या का समाधान हो सका है।इस सामूहिक प्रयास में पुरुषों,महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने मिलकर श्रमदान किया। जिससे गांव के खेतों को अब वर्षाजल रोकने और सिंचाई के लिए बेहतर संसाधन मिल पाएंगे। इससे पूर्व भूमि संरक्षण पदाधिकारी द्वारा यहां आयोजित बैठक सह संवाद कार्यक्रम में गांव के किसान मनीजर ने बताया कि पहले वह रोजगार के लिए हरियाणा गया था, लेकिन एक दुर्घटना में उसका हाथ कट गया। अब वह खेती-बाड़ी से जीवन चला रहे हैं और सामूहिक प्रयासों से बने इस बांध से उसे नई उम्मीद मिली ...