गुमला, नवम्बर 5 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। विशुनपुर प्रखंड के रेहे कुंबाटोली स्थित ऐतिहासिक चावर चंडी पूजा स्थल पर बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा पर पारंपरिक आस्था और सांस्कृतिक रंगों से सजा विशाल चावरचंडी मेला धूमधाम से प्रारंभ हुआ। मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने आस्था से पूजा-अर्चना की और पारंपरिक तरीके से देवी चावरचंडी की आराधना कर परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। मेले में धार्मिक आस्था के साथ-साथ लोक संस्कृति की झलक भी देखने को मिली। मुख्य आकर्षण मेले में आयोजित ठेठ नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कल्याण पदाधिकारी गणेश राम महतो, थाना प्रभारी अर्जुन कुमार यादव, मेला समिति के संरक्षक रामजतन साहू और हेलता मुखिया सुशील मुंडा ने संयुक...