गुमला, अगस्त 18 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बेती में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा ध्वज तो धूमधाम से फहराया गया, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी उसे अवरोहित नहीं किया गया। विद्यालय के शिक्षक द्वारा ध्वज संहिता की अनदेखी कर तिरंगे को समय पर नहीं उतारने से ग्रामीणों में नाराजगी है। ध्वज संहिता के अनुसार स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर तिरंगा सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही फहराया जा सकता है। शाम को ध्वज को सम्मानपूर्वक अवरोहित कर सुरक्षित रखना अनिवार्य है। इसके बावजूद विद्यालय परिसर में तीन दिनों तक तिरंगा लटकते रहना नियम का उल्लंघन और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान माना जा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि यह सिर्फ लापरवाही नहीं बल्कि अस्मिता और सम्मान के प्रतीक का अपमान है। उन्होंने प्रशासन से जिम्मेदार शिक्षक के खिलाफ...