गुमला, फरवरी 26 -- विशुनपुर प्रतिनिधि। गुरदरी थाना क्षेत्र के टूटवा मोड़ के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सखुआ के पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में बुलेट चालक समीर बाड़ा (30वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि पीछे बैठे बिपीन असुर (28वर्ष) का दाहिना पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार समीर बाड़ा मूल रूप से चैनपुर का निवासी था,लेकिन पिछले कुछ वर्षों से घाघरा में रह रहा था। बुधवार को वह अपने दोस्त बिपीन असुर (निवासी चोटोगं पाठ) के साथ उसके गांव जाने के लिए निकला था। जैसे ही वे टूटवा मोड़ के समीप पहुंचे समीर ने बुलेट पर से नियंत्रण खो दिया। जिससे बाइक सड़क किनारे एक बड़े सखुआ के पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने चिरोड़ीह माइंस के एंबुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद एंबु...