धनबाद, सितम्बर 2 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। विशुनपुर में नाले के पास कुएं में सोमवार की सुबह मजदूर का शव मिला। शव की पहचान उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर के कटरा के लालपुर बड़ा गांव निवासी अरुण कुमार उर्फ लाला के रूप में हुई। वह बिजली पोल गाड़ने वाली कंपनी लेजर पावर के पेटी कांट्रेक्टर आसिफ के अधीन काम करता था। सभी मजदूर नाला पर लक्ष्मण यादव के घर में भाड़े पर रहते हैं। अरुण के साथियों ने बताया कि बीती रात 11 बजे सभी एक साथ खाना खाकर सो गए। सुबह में उठे तो देखा कि अरुण कमरे में नहीं है। घर के बाहर कुएं के पास चप्पल मिली। काफी देर तब वह नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गई, लेकिन वह नहीं मिला। चप्पल से संदेह हुआ कि वह कुएं में तो नहीं गिर गया। तार व छड़ डालकर टटोला गया तो संदेह पुख्ता हुआ। थोड़ी देर बाद शव पानी के ऊपर आ गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौक...