हाजीपुर, मई 4 -- गोरौल । संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के विशुनपुर अररा गांव में एक युवक का शव संदिग्धावस्था में शनिवार को बरामद किया गया है। शव की पहचान प्रभु महतो के 20 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार उर्फ निरहुआ के रूप में किया गया है। घटना के संबंध में बताया गया है, कि युवक दो दिन पहले ही बाहर से आया था। उसके परिजन का कहना था कि मृतक का रामदासपुर गांव में किसी व्यक्ति से लेनदेन का विवाद चल रहा था उसी को लेकर उसे पीटपीट कर हत्या कर शव के गले मे फंदा डालकर पेड़ से लटका दिया गया है। वहीं अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार एवं अवर निरीक्षक अभय शंकर सिंह ने बताया कि युवक का शव उन्होंने दरबाजे से बरामद किया है। परिजन कभी पंचायत करने की बाते कह रहे थे तो कभी केश लड़ने पर उतारू हो जाते थे और हत्या का आरोप लगाने लगते थे, लेकिन नाम किसी का बता नहीं रहे थे। परिजन शव...