छपरा, सितम्बर 24 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के विशुनपुरा गांव में मुर्दघटी में शेड निर्माण के विवाद को बुधवार को स्थल पर पहुंच कर सुलझाया। मालूम हो कि मुर्दघटी की सरकारी जमीन पर ग्रामीणों की सहमति के बाद यहां कर्मकाण्ड के लिए शेड का निर्माण कार्य कराया जाना है। शेड निर्माण की सूचना के बाद एक पक्ष के लोगों ने शेड निर्माण के विरोध में आपत्ति दर्ज कराई थी। दोनों पक्ष की बात सुनने के बाद सीओ अविनाश कुमार ने मुखिया प्रतिनिधि उत्तम बैठा को निर्माण कार्य कराए जाने का निर्देश दिया। सीओ ने बताया कि जमीन की मापी पहले ही करा ली गई है। सरकारी जमीन पर शेड निर्माण में कोई दिक्कत नहीं है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि उत्तम बैठा, बीडीसी भीम सिंह, जगदवन सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। शौच गए वृद्ध के गंडक नदी में डूब जाने से मौत पानापुर । गंडक नदी क...