गोपालगंज, अप्रैल 10 -- फुलवरिया सीओ ने अपर समाहर्ता को भेजा प्रस्ताव सार्वजनिक रूप से प्रचार-प्रसार कर गई थीं आपत्तियां मांगी फुलवरिया। एक संवाददाता ग्राम पंचायत पैकौली बदो के विशुनपुरा गांव स्थित राम जानकी वैष्णव मठ की लगभग एक एकड़ (87 डिसमिल) भूमि की जमाबंदी रद्द की जाएगी। इस संबंध में अंचलाधिकारी बीरबल वरुण कुमार ने जांच के बाद रद्दीकरण का प्रस्ताव अपर समाहर्ता गोपालगंज को भेजा है। सीओ ने बताया कि संबंधित भूमि की जांच हल्का कर्मचारी व अंचल निरीक्षक के माध्यम से कराई गई थी। इसमें पाया गया कि खतियान के अनुसार यह जमीन पलक दास, चेला लक्ष्मण दास कौम वैष्णव के नाम दर्ज है। वर्तमान में उक्त भूमि की जमाबंदी पुजारी सोमारी दास के नाम से चल रही है, जिनका निधन हो चुका है और उनका कोई उत्तराधिकारी नहीं है।सीओ ने बताया कि इस संदर्भ में सार्वजनिक रूप ...