कुशीनगर, दिसम्बर 11 -- पडरौना, निज संवाददाता। खड्डा ब्लॉक के ग्राम पंचायत विशुनपुरा बुजुर्ग में वर्ष 2017-18 के दौरान हुए खर्चों की लेखा परीक्षा में सामने आई अनियमितताओं पर डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने कड़ा रुख अपनाया है। जांच में Rs.1 लाख की सन्निहित धनराशि के दुरुपयोग की पुष्टि होने के बाद तत्कालीन ग्राम प्रधान रूखसाना से Rs.50 हजार की वसूली के आदेश जारी किए हैं। इस प्रकरण में जिला लेखा परीक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत अधिभार प्रतिवेदन में प्रस्तर संख्या-31 के तहत प्राथमिक विद्यालय में फर्श मरम्मत, रंगाई-पुताई और गेट निर्माण के लिये दिखाए गए Rs.1 लाख के व्यय को संदेहास्पद पाया गया। संबंधित खर्चों के समर्थन में न तो खरीद से जुड़े कोई बिल, न दरें, न मस्टररोल और न ही कार्यपूर्ति प्रमाणपत्र उपलब्ध कराये गये। मामले में डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियद...