देवरिया, अक्टूबर 11 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। विशुनपुरा गांव के नितेश कुमार चौरसिया ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। उनका चयन मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) में जूनियर इंजीनियर के पद पर हुआ है। देशभर में आयोजित 391 पदों की इस परीक्षा में उन्होंने 286 वीं रैंक हासिल की है। नितेश वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही (कॉन्स्टेबल) के रूप में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इससे पहले वे सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में डेढ़ वर्ष तक कार्यरत रह चुके हैं। यह उनकी लगातार तीसरी नौकरी में सफलता है। नितेश बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रहे हैं। उन्होंने भाटपाररानी के बीआरडी इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद गोरखपुर से पॉलिटेक्निक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने घर पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की और लगातार स...