चंदौली, दिसम्बर 2 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में धान खरीद एक नवंबर से शुरू है लेकिन अभी धान खरीद रफ्तार नहीं पकड़ पाई है। बारिश से जहां कटाई और मड़ाई का कार्य देर से शुरू हुआ है, वहीं जहां धान लेकर किसान पहुंच रहे हैं तो खरीद नहीं हो पा रही है। मंगलवार को हिन्दुस्तान की पड़ताल में विशुनपुरा और सकलडीहा में नमी की वजह बताकर खरीद नहीं की जा रही है। वहीं कांटा में बने क्रय केंद्र पर इलेक्ट्रनिक प्वाइंट आफ परचेज (ई-पॉप) मशीन खराब होने से किसानों का अंगूठा नहीं लग पा रहा है। इससे किसान परेशान है जबकि कई केंद्रों पर किसानों से धान खरीदा जा रहा था। विशुनपुरा प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति कांटा में किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने सरकार की ओर से निर्धारित खरीद केंद्र पर अपनी ...