कन्नौज, दिसम्बर 15 -- विशुनगढ़, संवाददाता। रामलीला गेट के सामने से थाने के सामने चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। सड़क चौड़ीकरण होने से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस कार्य के शुरू होने से क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई है। कस्बे में रामलीला गेट के सामने से थाने के सामने चौराहे तक कई वर्षों से जर्जर और संकरी पड़ी सड़क का चौड़ीकरण निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से कराया जा रहा है। सड़क को 7 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। जिसकी अनुमानित लागत 52 लाख रुपये है। पहले यह सड़क इतनी संकरी थी कि दो वाहनों के क्रॉस होने पर भी राहगीरों और पैदल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अक्सर जाम की स्थिति बन जाती थी और पैदल निकलना भी मुश्किल ...