कन्नौज, दिसम्बर 28 -- विशुनगढ़ संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत विशुनगढ़ में वर्ष 1981 से अभी तक चकबंदी नहीं कराई गई है। ऐसे में भू-माफियाओं ने सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जे कर रखे हैं। भाजपा नेता ने विशुनगढ़ में चकबंदी प्रक्रिया शुरू कराए जाने और जमीनों को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामबक्श लोधी ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि वर्ष 1981 से विशुनगढ़ में चकबंदी नहीं हुई है। वर्ष 1990 में फर्रुखाबाद के फूस बंगले में आग लगने से 33 ग्राम सभाओं के राजस्व अभिलेख जल गए थे, जिसमें विशुनगढ़ भी शामिल थी। शासन ने चकबंदी प्रक्रिया शुरू करा दी है, लेकिन कर्मचारियों की उदासीनता के चलते विशुनगढ़ में अभी शुरूआत नहीं हो पाई है। जिसके चलते सरकार की महत्वाकांक्षी यो...