कन्नौज, नवम्बर 29 -- विशुनगढ़, संवाददाता। कस्बे के सौरिख रोड पर प्राथमिक विद्यालय के पास लगे वाटर फ्रीजर की खराबी और नालियों की गंदगी को लेकर ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एक साल से वाटर फ्रीजर खराब पड़ा है। जिससे पीने के पानी की भारी किल्लत हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि वाटर फ्रीजर के साथ-साथ टोटियां भी गायब हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन ने न तो इसे ठीक कराया और न ही नालियों की सफाई कराई। इससे क्षेत्र में जलभराव और गंदगी की समस्या बढ़ गई है। कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीण राजीव सहित अन्य लोगों ने खुलासा किया कि ग्राम प्रधान को बार-बार जानकारी दी गई, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। न तो नई नाली का निर्माण कराया गया और न ही खराब वाटर फ्रीजर को रिपेयर कराया गया। इससे ग्रामीणो...