कन्नौज, जनवरी 24 -- विशुनगढ़, संवाददाता। कस्बे व आसपास के ग्रामीण इलाकों में पिछले 5 दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ गई है। पानी की टंकी से सप्लाई न होने के कारण स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घरों में पीने, नहाने और अन्य जरूरी कामों के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थानीय लोगों ने कई बार ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव से शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। ऑपरेटर के अनुसार, कोई तेज रफ्तार ट्रक के गुजरने के दौरान विद्युत केबिल टंकी के स्टैंड सहित खींचकर टूट गई, जिससे टंकी का स्टार्ट सिस्टम खराब हो गया। इस कारण टंकी से पानी नहीं आ पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही पानी की सप्लाई चालू नहीं की गई, तो वह धरना-प्रदर्शन करेंगे। कस्बे के राजन हुसैन, प...