कन्नौज, जून 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विशुनगढ़ कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए छिबरामऊ से दो चिकित्सकों को वहां दो-दो दिन के लिए संबद्ध किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.राहुल मिश्रा ने बताया कि सौ शैय्या अस्पताल से संबद्ध चल रहे चिकित्साधिकारी डॉ.हसीब खान और डॉ.कुलदीप कुमार को विशुनगढ़ पीएचसी से संबद्ध कर दिया गया है। यह दोनों चिकित्सक वहां दो-दो दिन ड्यूटी करेंगे। उन्होंने बताया कि डॉ.हसीब खान गुरूवार और शुक्रवार, जबकि डॉ.कुलदीप कुमार मंगलवार व बुधवार को विशुनगढ़ में रहकर मरीजों को देखेंगे। उन्होंने बताया कि बहुत जल्दी ही वहां सपोर्टिंग स्टाफ भी वहां भेजा जाएगा। मालूम हो कि विशुनगढ़ से संबद्ध किए गए दोनों चिकित्साधिकारी पिछले लंबे अरसे से सौ शैय्या अस्पताल से संबद...