अररिया, फरवरी 24 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि नियोजित से विशिष्ट शिक्षक बनने का खामियाजा विशिष्ट शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। इन शिक्षकों के पास सैलरी को लेकर बड़ी समसया सामने आ रही है। विशिष्ट शिक्षकों ने बताया कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर सात जनवरी तक विशिष्ट शिक्षक के तौर पर योगदान कर चुके हैं। फरवरी समाप्त होने वाला है, लेकिन वेतन नहीं मिला है। पहले ईपीएफओ से वेचन आच्छादित था तो महीने के पहले सप्ताह में सैलरी मिल जाती थी। लेकिन अब परेशानी आ रही है। नियोजित शिक्षक से अब विशिष्ट शिक्षक बन जाने के बाद उनकी सैलरी राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से कावर्ड होगी। शिक्षकों को पहले परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट बनेगा। इसके बाद ही उनकी सैलरी राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से कावर्ड होगी। लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण अभी तक परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट जनरेट ...