मुजफ्फरपुर, मार्च 4 -- मुजफ्फरपुर। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलएसी बंशीधर ब्रजवासी ने विधान परिषद के शून्य काल में सक्षमता परीक्षा पास कर विशिष्ठ शिक्षक बने शिक्षकों के प्रान नंबर नहीं खुलने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि प्रान नंबर नहीं खुलने से विशिष्ठ शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो सका है। रमजान का महीना चल रहा है। ऐसे में वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों को परेशानी हो सकती है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द विशिष्ठ शिक्षकों के प्रान नंबर खोलने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...