शाहजहांपुर, अप्रैल 4 -- उद्योग निदेशालय कानपुर द्वारा विशिष्ट हस्ताशिल्प पुरस्कार योजना संचालित की गयी है। योजनान्तर्गत 2 प्रकार के पुरस्कार दिए जाते है। राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार तथा दक्षता हस्तशिल्प पुरस्कार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए हस्तशिल्पियों से आवेदन पत्र सहित कलाकृतियां समयान्तर्गत प्राप्त की जाएगी। जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने बताया कि योजनान्तर्गत ऐसे इच्छुक हस्तशिल्पी जिनके पास भारत सरकार द्वारा जारी हस्ताशिल्प पहचान पत्र है, वह आवेदन पत्र किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं और 4 जुलाई को शाम 5 बजे तक जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9045000951 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...