बगहा, नवम्बर 3 -- बगहा, हमारे संवाददाता। नियेजित से विशिष्ट शिक्षक बने, उसके बीपीएससी के माध्यम से हुयी परीक्षा को पास कर प्रधान शिक्षको के समक्ष रोटी के लाले पड़े हुये हैं। आलम यह है कि किसी की ईएमआई लगातार मिस हो रही है तो किसी पर महाजन का कर्ज बढ़ता ही जा रहा है। कुछ शिक्षको की माने तो बेहतर की तालाश में बीपीएससी से पास कर प्रधान शिक्षक बने, उन्हे क्या मालूम था कि वे पहले से भी बदतर हालत में पहुंचे जाएगें। कुछ शिक्षको का तो यह भी कहना है नियोजित शिक्षकों का वेतन एकदम अपडेट हैं, उनके बाद बहाल हुये टीआरई 3 के शिक्षको का भी वेतन भुगतान होना शुरु हो गया है लेकिन उनलोगो के साथ शिक्षा विभाग द्वारा अनदेखी की जा रही है। प्रधान शिक्षको ने कहा कि वे पहले से ही शिक्षक थे ऐसे में किसी ने लोन पर कार ले रखी है तो किसी का होम व पर्सनल लोन चल रहा है। ऐस...
		
			Click here to read full article from source
			
			To read the full article or to get the complete feed from this publication, please 
Contact Us.