सुल्तानपुर, सितम्बर 24 -- धनपतगंज, संवाददाता । फ़त्तेपुर निवासी कर्नल विजय सिंह ने 83 साल की उम्र में लखनऊ स्थित सैनिक कमांड हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली है। उन्हें 1965 के भारत चीन युद्ध मे बहादुरी से लड़ने के विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया था। गांव के एक किसान परिवार से निकले कर्नल विजय सिंह भारतीय सेना में सेकेंड लेफ्टिनेंट पद से भर्ती हुए और कर्नल के पद से सेवानिवृत्ति के बाद अपने पैतृक गांव फत्तेपुर में रहकर युवाओ में देश सेवा की भावना जागृत कर उन्हें सेना में भर्ती के लिये प्रोत्साहित करते थे। चार दिन पूर्व गांव में ही उनकी हृदय घात के चलते तबियत खराब होने पर उन्हें कमांड हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने बुधवार को अंतिम सांस ली। उनकी मृत्यु की सूचना से गांव व आस पास लोगों मे शोक की लहर दौड़ गयी। फत्तेपुर गांव में ...