प्रयागराज, जुलाई 1 -- प्रयागराज, संवाददाता। लोक सेवक मंडल व अनाम स्नेह परिवार की ओर से मंगलवार को डॉक्टर्स डे के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बैंक रोड स्थित राजर्षि टंडन सेवा केंद्र के परिसर में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित ने विशिष्ट योगदान के लिए बारह चिकित्सकों को अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न, पुष्पमाला, बुके व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में डॉ. ए खान, डॉ. केके सिंह, डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, डॉ. जीएल गुप्त, डॉ. आनंद कुमार श्रीवास्तव, डॉ. आलोक राय, डॉ. सपन बी. श्रीवास्तव, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. संजीव वर्मा, डॉ. संजय कुमार, डॉ. राजकुमार शुक्ल व डॉ. विनय कुमार शामिल रहे। मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चोपड़ा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। संयोज...