मुजफ्फरपुर, मार्च 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विशिष्ट शिक्षक बने 70 फीसदी शिक्षकों को होली पर भी वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। राज्य मद से वेतन पाने वाले नियोजित शिक्षकों को भी वेतन नहीं मिला है। इसे लेकर शिक्षकों का आक्रोश फूट पड़ा है। मंगलवार को शिक्षकों ने इस बाबत एक बैठक कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद ने कहा कि होली में शिक्षकों का भुगतान नहीं हो पाया है। इसके लिए जिम्मेदार कौन है? सरकार या विभाग? श्री निषाद ने कहा कि जिले के सात हजार समेत बिहार के लगभग दो लाख शिक्षक सक्षमता परीक्षा देकर विशिष्ट शिक्षक बने। शिक्षा विभाग की सुस्ती का आलम यह है कि अभी तक सभी शिक्षकों का प्रान जेनरेट नहीं हुआ। प्रान जेनरेट के बाद एचआरएमएस पर ऑनबोर्डिंग होना है। उसके बाद शिक...