आरा, जुलाई 19 -- बिहिया। प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय फुलई में शनिवार को वरीय शिक्षक डॉ अरविंद कुमार सिंह की विदाई और नये प्रधानाध्यापक आनंद कुमार के आने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता हवलदार सिंह ने की। उद्घाटन बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शनी और बीईओ मनोज कुमार ने किया। यहां शिक्षक डॉ अरविंद कुमार सिंह ने 20 वर्षों तक अपनी सेवा प्रदान की और शिक्षा के साथ स्कूल में मूलभूत सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी। जन जीवन हरियाली पर इन्होंने खास ध्यान आकर्षित किया। मौके पर शिक्षक चंदेश्वर सिंह, अवधेश कुमार ओझा, सत्येंद्र कुमार ठाकुर, मुकेश कुमार, प्रवेज कुमार, बबलू सिंह, पप्पू सिंह,ग्रामीण राम लखन सिंह पूर्व शिक्षक केंद्रीय विद्यालय, हवलदार सिंह, लाल बाबू यादव, श्याम बिहारी यादव, राकेश कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...