बेगुसराय, फरवरी 16 -- भगवानपुर। विशिष्ट शिक्षक के वेतन निर्धारण का डीपीओ ने निर्देश दिया है। इससे विशिष्ट शिक्षकों का वेतन भुगतान संभव हो सकेगा। विभागीय निर्देशानुसार वेतन निर्धारण प्रपत्र के 22 कॉलम को भरकर संबन्धित शिक्षक एचएम से हस्ताक्षर कराकर बीईओ कार्यालय में जमा करेंगे। साथ ही, निर्धारित वेतन प्रपत्र के साथ प्रशिक्षण प्रमाणपत्र, दक्षता, बीटेट, सीटेट प्रमाणपत्र और विशिष्ट शिक्षक का योगदान पत्र संबंधित विशिष्ट शिक्षक को जमा करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में बीईओ भगवानपुर सुनील कुमार राय ने बताया कि संबंधित शिक्षक को पांच दिनों के भीतर वेतन निर्धारण प्रपत्र के साथ सभी स्व अभिप्रमाणित प्रमाणपत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...