सीवान, अप्रैल 12 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में सक्षमता परीक्षा पास होकर बने विशिष्ट शिक्षक पिछले तीन महीनों से वेतन के अभाव में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, इससे उनकी स्थिति भुखमरी के कगार तक पहुंच गयी है। खासकर होली और ईद जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान भी इन शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाया। पहले चरण में सक्षमता परीक्षा पास किए करीब 76 सौ विशिष्ट शिक्षकों की प्राण आईडी बनाई गई। इसके बाद जनवरी से ही वेतन मिलने का इंतजार किया था, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण उनका भुगतान नहीं हो पाया। अब, हालात यह हैं कि अब तक करीब पांच हजार शिक्षकों का ही वेतन भुगतान हो पाया है, जबकि अब भी लगभग ढाई हजार शिक्षक वेतन के लिए इंतजार कर रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि उनकी मेहनत का सम्मान नहीं हो पा रहा और वे इस स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ...