भागलपुर, दिसम्बर 3 -- भागलपुर । जिला शिक्षा कार्यालय के डीपीओ स्थापना ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को स्पष्टीकरण पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया कि चार दिसंबर को सुबह 11 बजे तक विशिष्ट शिक्षकों को बकाया अंतर वेतन का भुगतान के लिए बिल भेज दें। सक्षमता परीक्षा एक और दो उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण कर दिया गया है। जबकि अब तक प्रखंडों से वेतन भुगतान का बिल नहीं मिला है। बिल नहीं मिलने पर कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारी को पत्र लिखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...