जहानाबाद, जुलाई 31 -- परीक्षा देकर विशिष्ट बनते ही अब पंद्रह हजार कम वेतन मिलने लगा एरियर का भी लटका है मामला, शिक्षकों में उपज रहा है असंतोष करपी, निज संवाददाता। अरवल जिले में नियोजित शिक्षक से विशिष्ट शिक्षक होना अभिशाप साबित हो रहा है। यहां पिछले छ: माह से विशिष्ट शिक्षकों को नियोजित शिक्षकों से तकरीबन 15 हजार कम वेतन प्राप्त हो रहा है। वर्ष 2024 में विशिष्ट शिक्षक की परीक्षा देकर सैकड़ों शिक्षक नियोजित से विशिष्ट शिक्षक के पद पर एक जनवरी दो हजार पच्चीस को योगदान किए थे। उन्हें जनवरी से अभी तक प्रत्येक महीने तकरीबन साढ़े पैंतीस हजार रुपए मिल रहे हैं। वही साथी नियोजित शिक्षकों को पचास हजार से अधिक वेतन मिल रहा है। दिलचस्प बात यह है कि विशिष्ट शिक्षकों को दिसंबर 2024 में पचास हजार वेतन मिला था। उन्हें परीक्षा देकर विशिष्ट बनते ही अब पंद्रह...