दरभंगा, सितम्बर 7 -- दरभंगा। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट जिला कमेटी दरभंगा की बैठक रविवार को मिर्जापुर कार्यालय में हुई। अध्यक्षता कार्तिक कुमार सिंह व संचालन मो. शाहनवाज आलम ने किया। मुख्य संरक्षक नंदन कुमार सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन लागू हो इसके लिए एनएमओपीएस की ओर से पटना में 14 सितंबर को पेंशन रैली प्रस्तावित है। इसे सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक शिक्षक भाग लें। उपाध्यक्ष कार्तिक कुमार सिंह ने कहा कि विशिष्ट शिक्षकों को सरकार धोखा दे रही है। बार-बार सेवा निरंतरता का आश्वासन देकर विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। शिक्षक हतोत्साहित व ठगा महसूस कर रहे हैं। कम वेतन मिलने से शिक्षक आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। अब सरकार विशिष्ट शिक्षकों को अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने को बाध्य कर रही है। साथ ही बहेड़...