मुंगेर, मार्च 12 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले के विशिष्ट शिक्षकों के लिए इस बार की होली बेरंग रहने वाली है। अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सुरेश मालाकार ने बयान जारी कर बताया कि, जनवरी, 2024 में पदस्थापित विशिष्ट शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिला है, जिससे वे गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। श्री मालाकार ने बताया कि, प्राथमिक शिक्षा निदेशक, बिहार सरकार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर उन विशिष्ट शिक्षकों के वेतन भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था, जिनका प्राण नंबर आवंटित हो चुका है। अन्य जिलों में शिक्षकों को जनवरी-फरवरी का वेतन प्राप्त हो चुका है, लेकिन मुंगेर जिले में प्रशासनिक शिथिलता और उदासीनता के कारण वेतन अब तक अटका हुआ है। होली पर फीकी रहेगी खुशियां: वेतन नहीं मिलने से हजारों शिक्षक आ...