मधुबनी, जनवरी 15 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले में कार्यरत विशिष्ट माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष शिक्षकों के लिए राहत भरी पहल करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना ने आवास भत्ता और बकाया अंतर वेतन भुगतान से संबंधित महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत नगर निगम एवं नगर पंचायत क्षेत्र की परिधि से आठ किलोमीटर के अंदर स्थित विद्यालयों में कार्यरत उन विशिष्ट शिक्षकों की सूची मांगी गई है, जिन्हें पूर्व से 10 प्रतिशत एवं 7.5 प्रतिशत की दर से आवास भत्ता प्राप्त हो रहा है। डीईओ अक्षय कुमार पांडेय ने सभी संबंधित को इसतरह के मामले के शीघ्र निष्पादन का आदेश दिया है। जारी पत्र में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत ऐसे विद्यालयों में कार्यरत विशिष्ट माध्यमिक, उच्च माध्यमिक...