कटिहार, अक्टूबर 20 -- कटिहार , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले में विशिष्ट शिक्षकों की सर्विस बुक अपडेट करने का कार्य अब प्रबल रूप से शुरू हो गया है। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के वेतन निर्धारण प्रक्रिया में बदलाव करते हुए संशोधित निर्देश सभी बीईओ (ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर) को जारी किए हैं। इसके तहत सभी शिक्षकों को अपना सर्विस बुक जमा करना होगा, जिसे प्रखंड मुख्यालय पर शिक्षक जमा करेंगे। डीईओ कुमार राहुल चन्द्र चौधरी ने बताया कि बीईओ शिक्षकों की नियोजन से दिसंबर 2024 तक की सेवा अवधि को दर्ज करेंगे। इसमें शिक्षक की सेवा अवधि, वेतन वृद्धि, इन्क्रीमेंट और अन्य विवरण शामिल होंगे। बीईओ द्वारा सत्यापन के बाद इसे डीडीओ भी सत्यापित करेंगे, और इसके आधार पर पे फिक्शेशन प्रक्रिया शुरू होगी। विशेष बात यह है कि स्थानांतरित शिक्षकों को अपने पूर्व स्कूल के ह...