पूर्णिया, जुलाई 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवपदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार प्रकाश से विशिष्ट शिक्षक एकता मंच के शिष्टमंडल ने सोमवार को जिला शिक्षा कार्यालय में मुलाकात की और संगठन के जिला संयोजक दीपक सिंह भदौरिया के नेतृत्व में शिष्टमंडल द्वारा पुष्पगुच्छ देकर नये डीईओ का स्वागत किया गया। इस मौके पर विशिष्ट शिक्षक एकता मंच द्वारा शिक्षकों की समस्याओं से भी डीईओ को अवगत कराया गया। शिष्टमंडल ने मुख्य समस्या में विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण, ससमय वेतन भुगतान नहीं होना, जिन विशिष्ट शिक्षकों का एचआरएमएस पर ऑन बोर्डिंग नहीं हुआ है, उनका जल्द करवाया जाए, विशिष्ट शिक्षकों का बकाया माह का भुगतान, डीएलएड नियमित सत्र 2014-16,2015-17,2016-18 के शिक्षकों को उच्च न्यायालाय के आदेश के आलोक में प्रशिक्षणचर्या पूर्ण की तिथ...