मधुबनी, अक्टूबर 12 -- मधुबनी,निज संवाददाता। जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत लगभग 850 विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण अब तक नहीं हो सका है। इस कारण शिक्षकों में काफी नाराजगी और आक्रोश देखा जा रहा है। ये शिक्षक हर महीने 10 से 12 हजार रुपये कम वेतन प्राप्त कर रहे हैं। जबकि, वेतन निर्धारण संबंधी आदेश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. बी. राजेन्दर द्वारा कई माह पहले ही जारी किया जा चुका है। सूत्रों के अनुसार, दरभंगा, समस्तीपुर, और सीतामढ़ी जैसे जिलों में इस आदेश पर कार्य शुरू कर दिया गया है और शिक्षकों का वेतन निर्धारण लगभग पूरा हो चुका है। लेकिन मधुबनी जिले में डीपीओ स्थापना कार्यालय की मनमानी के कारण यह कार्य अभी तक लंबित है। शिक्षकों का कहना है कि सेवा पुस्तिका और आवश्यक प्रपत्र महीनों पहले जमा करवा लिए गए थे, फिर भी किसी प्रकार की कार...