मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के सात हजार विशिष्ट शिक्षकों के नियोजित की पूरी सेवा अवधि को सर्विस बुक पर अपडेट करना होगा। विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण को लेकर प्रक्रिया में बदलाव करते हुए संशोधित निर्देश सभी बीईओ को दिया गया है। सभी शिक्षकों को अपना सर्विस बुक देना होगा। प्रखंड मुख्यालय में इसे शिक्षक जमा करेंगे। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने कहा कि बीईओ शिक्षकों के उनके नियोजन से लेकर दिसम्बर 2024 तक की सेवा अवधि से संबंधित सभी चीजें दर्ज करेंगे। नियोजित के तौर पर शिक्षक की जितने दिन की सेवा रही है, उससे संबंधित सभी चीजें इसमें दर्ज रहेंगी। कब क्या इन्क्रीमेंट हुआ, इसे भी इसपर अपडेट करना है। बीईओ के सत्यापन के बाद डीडीओ भी इसे सत्यापित करेंगे। इसके बाद इनके पे फिक्शेसन की प्रक्रिया शुरू होगी। स्थानांतरि...