गोपालगंज, नवम्बर 22 -- गोपालगंज/पंचदेवरी, एक संवाददाता। जिले में कार्यरत विशिष्ट शिक्षकों को वेतन संरक्षण का लाभ उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए स्थापना डीपीओ साहेब आलम ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों पर कड़ा रुख अपनाया है। स्थापना शाखा की ओर से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि वेतन निर्धारण के उपरांत प्रत्येक पात्र विशिष्ट शिक्षक का अंतर वेतन विपत्र 24 घंटे के भीतर जिला कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। देर की पूरी जिम्मेदारी संबंधित पदाधिकारी की मानी जाएगी। स्थापना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा अपने पत्र में कहा गया है कि अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार सभी विशिष्ट शिक्षकों को वेतन संरक्षण का लाभ दिया जाना है। इसके लिए जिले के स्तर पर इनके वेतन निर्धारण की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब अंत...