हाजीपुर, अप्रैल 9 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र जिले के स्कूलों में बहाल विशिष्ट शारीरिक शिक्षकों को चार माह से वेतन नहीं मिल रहा है। परेशान शिक्षकों ने शिक्षा कार्यालय में डीईओ से मिलकर वेतन देने की गुहार लगाई और मांग पत्र देते हुए वेतन से सम्बंधित सरकार और शिक्षा सचिव के आदेश अवगत कराया। उन्होंने सीघ्र वेतन भुगतान की मांग की। पत्र में बताया है कि साक्षमता 01 उतीर्ण शारीरिक शिक्षा शिक्षकों का विशिष्ट शिक्षक के पद पर योगदान करने के चार माह बाद भी वेतन भुगतान नहीं हुआ है। जिससे काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शिक्षकों ने डीईओ को दिये पत्र के माध्यम से बताया कि योगदान के पश्चात सभी विशिष्ट शारीरिक शिक्षकों का प्राण नंबर दो माह पहले जारी हो गया था, लेकिन जिला के सभी विशिष्ट शारीरिक शिक्षा शिक्षक का एचएमआरएस एवं वेतन का भुगतान आज तक नहीं किया गया है...