सहरसा, अगस्त 10 -- सहरसा, नगर संवाददाता। बिहार पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देशानुसार कोसी क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के नेतृत्व में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान अतिविशिष्ट एवं विशिष्ट व्यक्तियों के परिभ्रमण तथा अन्य कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से प्रेक्षागृह में पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में कोसी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिलों से कुल 29 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल हुए। इनमें सहरसा जिले से 10, सुपौल से 10 और मधेपुरा से 9 प्रतिभागी थे। प्रशिक्षण बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड टीम द्वारा दिया गया, जिसमें एंटी-सबोटेज चेक, बीडी इक्विपमेंट हैंडलिंग और विस्फोटक पदार्थों की पहचान एवं निष्प्रभावीकरण की बारीकियां सिखाई गईं। समापन ...