गोरखपुर, जून 4 -- गोरखपुर। शेषपुर में कसौधन पंचायती मन्दिर में कसौधन वैश्य कल्याण समिति ने शिक्षा व अन्य सामाजिक गतिविधियों में विशिष्ट योगदान देने के लिए समाजसेवी संजय जायसवाल का सम्मान किया। सभा अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि पूर्व महापौर व व्यापारी नेता सीताराम जायसवाल द्वारा किए जा रहे समाज सेवा की पैतृक परम्परा को जारी रखते हुए संस्कृति पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संजय जायसवाल शिक्षा, आवास व अन्य सामाजिक गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। सम्मान समारोह में व्यापारी नेता रमेश चन्द गुप्ता, महामंत्री गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामप्रकाश गुप्ता, सियाराम कसौधन, विनोद गुप्ता, मनोज गुप्ता, धीरज गुप्ता, विशाल गुप्ता ने स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र प्रदान कर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...