मुजफ्फरपुर, फरवरी 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विशिष्ट शिक्षक के योगदान की बजाय नियोजन वाली नियुक्ति तिथि डाल देने से दर्जनों शिक्षकों का प्रान (स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या) अस्वीकार हो गया है। इससे विशिष्ट शिक्षक बने नियोजित शिक्षकों के प्रान बनने में अड़ंगा लग गया है। ऐसे शिक्षकों को नए सिरे से अब आवेदन करना होगा। अलग-अलग तरह की गड़बड़ी के कारण बड़ी संख्या में नियोजित से विशिष्ट बने शिक्षकों का प्रान नहीं बन रहा। प्रान बनाने को लेकर शिक्षकों को अलग-अलग डाटा अपलोड करना था। इसमें बड़ी संख्या में गड़बड़ी सामने आई है। फॉर्मेट में शिक्षकों को नियुक्ति तिथि डालनी थी, जिसमें दर्जनों शिक्षकों ने नियोजित शिक्षक वाली नियुक्ति तिथि डाल दी है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि विशिष्ट शिक्षक के तौर पर जिस दिन शिक्षक ने विद्यालय में योग...