घाटशिला, दिसम्बर 13 -- पोटका। प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र शंकरदा गांव के शिक्षक, साहित्यकार, सह लेखक विकाश कुमार भकत को शिक्षा क्षेत्र में उनके बहुआयामी और प्रेरणादायी योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विशेष सम्मान से अलंकृत किया गया है। यह सम्मान उनके द्वारा ग्रामीण भारत में शिक्षा के प्रसार, विशेषकर अंग्रेजी माध्यम शिक्षा को हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए किए गए निरंतर प्रयासों, नवीन शैक्षणिक दृष्टिकोण, तथा समाज के वंचित वर्ग के बच्चों के लिए किए गए सेवा कार्यों को मान्यता प्रदान करता है। शुक्रवार को महाराष्ट्र मुंबई के गोरेगांव (पूर्व) स्थित भव्य बॉम्बे एग्जिबीशन सेंटर में, टाइम्स ऑफ इंडिया के सहयोग से ईएसएफई एजुकेशन सप्लाई एंड फ्राइंचीज एक्सपो) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित स्टार एजुकेशन अवार्ड्स समारोह में उन्हें झारखंड के विशिष्ट प्रधानाचार्य (ड...